विश्वास के साथ
हमें डरने की ज़रूरत नहीं है! परमेश्वर शक्तिशाली है! वह हमारे साथ है और वह हमारी देखभाल करता है! जब हम उसके वचनों का अध्ययन करते हैं तो हमारा विश्वास बढ़ता है और हम भय को दूर कर सकते हैं!
परमेश्वर पर भरोसा
हमें क्यों नहीं डरना चाहिए? निम्नलिखित वचनों को पढ़ें और उत्तर दें।
परमेश्वर ने हमारे भीतर क्या रखा है? हमारे जीवन के लिए इसका क्या अर्थ है?
परमेश्वर के सिद्ध प्रेम का हम पर क्या असर होता है?
परमेश्वर के वचन पर विश्वास
हमें परमेश्वर के वचन के साथ क्या करना चाहिए? हमे हिम्मत क्यों रखनी चाहिए?
परमेश्वर के वचन से सच्चाई के साथ डर का मुकाबला करें।
बुरी खबर
लोग
अंधेरा, कठिन समय
मृत्यु
खतरा, बीमारी
भविष्य
न्याय
बोलना
विपत्ति
दोस्त से पूछें
- क्या आप डर पर काबू पाने की कोई कहानी हमे बता सकते हैं?
- आपने ये कैसे किया?
आवेदन
- हमें और किन चीज़ो से डर है?
- हम इस डर को कैसे दूर कर सकते हैं?
- हम अब भी क्यों डरते हैं?
- हमें क्या करना चाहिए?
- इस सप्ताह आप किस डर से उबरना चाहते हैं?
- दूसरे लोग अगर किसी चीज़ से डरते हैं तो हम उनको कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं?
मॉडल प्रार्थना
स्वर्गीय पिता, आप शक्तिशाली और भले हैं, और मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आप मेरे साथ हैं। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपके वचन पर विश्वास करने के द्वारा मुझे किसी भी चीज से डरना नही है।