परमेश्वर का परिवार
कलीसिया एक इमारत नहीं है, न ही यह एक सभा है – यह परमेश्वर के लोगों के रहने, उत्सव मनाने और एक साथ बढ़ने की जगह है। व्यक्तिगत रूप से, चर्च हमें परमेश्वर में विकसित होने और हमारे जीवन की योजना को पूरा करने में मदद करता है। जब हम दूसरों पर ध्यान देते हैं तब, चर्च खोए हुए लोगों को परमेश्वर के रास्ते तक पहुँचने और उसके राज्य के निर्माण का तरीका भी है।
परमेश्वर के लोग ही कलीसिया हैं
आप लोग अब परदेशी अथवा प्रवासी नहीं रहे, बल्कि सन्तों के सह-नागरिक तथा परमेश्वर के परिवार के सदस्य बन गये हैं।
जब हम परमेश्वर पर विश्वास करते हैं तो उसका हमको देखने का नजरिया कैसे बदल जाता है?
(11) उन्होंने कुछ लोगों को प्रेरित, कुछ को नबी, कुछ को शुभ समाचार-प्रचारक और कुछ को धर्मपाल तथा शिक्षक होने का वरदान दिया।
(12) इस प्रकार उन्होंने सेवा-कार्य के लिए सन्तों को योग्य बनाया, जिससे मसीह की देह का निर्माण उस समय तक होता रहे,
(13) जब तक हम सब विश्वास तथा परमेश्वर के पुत्र के ज्ञान में एक नहीं हो जायें और मसीह की परिपूर्णता के अनुसार परिपक्वता की मात्रा में पूर्ण मनुष्यत्व प्राप्त न कर लें।
(14) इस प्रकार हम बालक नहीं बने रहेंगे और भ्रम में डालने के उद्देश्य से निर्मित धूर्त्त मनुष्यों के प्रत्येक सिद्धान्त के झोंके से विचलित हो कर बहकाये नहीं जायेंगे।
(15) हम प्रेमपूर्वक सत्य का अनुसरण करें, और मसीह में सब प्रकार की उन्नति करते जाएं। मसीह ही कलीसिया का शीर्ष हैं
(16) और उनसे समस्त देह को बल मिलता है। तब देह अपनी सब सन्धियों द्वारा सुसंघटित हो कर प्रत्येक अंग की समुचित सक्रियता से अपनी परिपूर्णता तक पहुंचती और प्रेम द्वारा अपना निर्माण करती है।
परमेश्वर के लोग एक साथ जुड़कर कैसे होते हैं?
और यहाँ इफिसियों 4:11-16, हमारे और कलीसिया के लिए परमेश्वर का लक्ष्य क्या है?
कलीसिया किस लिए है?
(41) जिन्होंने पतरस की बातों को ग्रहण किया, उन्होंने बपतिस्मा लिया। उस दिन लगभग तीन हजार लोग शिष्यों में सम्मिलित हो गये।
(42) वे प्रेरितों की शिक्षा, सत्संग, रोटी तोड़ने एवं प्रार्थना में दत्तचित रहने लगे।
(43) सब लोगों पर भय छाया हुआ था, क्योंकि प्रेरितों द्वारा बहुत अद्भुत कार्य एवं चिह्न दिखाए गये थे।
(44) सब विश्वासी एक साथ रहते थे। उनके पास जो कुछ भी था, उस में सब का साझा था।
(45) वे अपनी चल-अचल सम्पत्ति बेच देते और उससे प्राप्त धनराशि हर एक की जरूरत के अनुसार सब को बांट देते थे।
(46) वे प्रतिदिन मन्दिर में एक भाव से उपस्थित होते, घर-घर में रोटी तोड़ते और निष्कपट हृदय से आनन्दपूर्वक एक साथ भोजन करते थे।
(47) वे परमेश्वर की स्तुति किया करते थे और सारी जनता उन्हें बहुत मानती थी। प्रभु प्रतिदिन उनके समुदाय में उन लोगों को मिला देता था, जो मुक्ति प्राप्त करते थे।
शुरुआती कलीसिया के बारे में क्या खास था?
(क्या हुआ? उन्होंने क्या किया?)
हमें कलीसिया की आवश्यकता है
हमें इससे क्या सलाह मिल सकती है
हम अपनी सभाओं में एकत्र होना न छोड़ें, जैसा कि कुछ लोग किया करते हैं, बल्कि हम एक दूसरे को ढाढ़स बंधाएं। जब आप उस दिन को निकट आते देख रहे हैं, तो ऐसा करना और भी आवश्यक हो जाता है।
हमें कलीसिया की आवश्यकता क्यों है?
परमेश्वर की उपस्थिति –
उसके हृदय के रहस्य प्रकट हो जायेंगे। वह मुँह के बल गिर कर परमेश्वर की आराधना करेगा और यह स्वीकार करेगा कि परमेश्वर सचमुच आप लोगों के बीच विद्यमान है।
परमेश्वर का सामर्थ –
क्योंकि परमेश्वर का राज्य बातों में नहीं, बल्कि शक्तिशाली कार्यों में है।
परमेश्वर का उपदेश वचन –
जिसके कान हों, वह सुन ले।”
परमेश्वर के लोग –
(24) हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम किस प्रकार प्रेम तथा परोपकार के लिए एक दूसरे को प्रोत्साहित कर सकते हैं।
(25) हम अपनी सभाओं में एकत्र होना न छोड़ें, जैसा कि कुछ लोग किया करते हैं, बल्कि हम एक दूसरे को ढाढ़स बंधाएं। जब आप उस दिन को निकट आते देख रहे हैं, तो ऐसा करना और भी आवश्यक हो जाता है।
दोस्त से पूछें
- आपको कलीसिया के बारे मे क्या अच्छा लगता है?
- आप इस कलीसिया का हिस्सा क्यों हैं?
आवेदन
आपके विचार मे आप कलीसिया के साथ अधिक प्रतिबद्ध संबंध बनाने के लिए क्या कर सकते हैं?
मॉडल प्रार्थना
प्रभु यीशु, मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आप मुझे इस कलीसिया के एक भाग के रूप में आशीष दे रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे इस कलीसिया को आशीष देने और इसे विकसित करने में मदद करने के लिए उपयोग करेंगे।
प्रमुख पध
और उनसे समस्त देह को बल मिलता है। तब देह अपनी सब सन्धियों द्वारा सुसंघटित हो कर प्रत्येक अंग की समुचित सक्रियता से अपनी परिपूर्णता तक पहुंचती और प्रेम द्वारा अपना निर्माण करती है।